धमतरी विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भोथली में आयोजित मनखे मनखे एक समान का संदेश देने वाले सतनाम पंथ के संस्थापक छत्तीसगढ़ की संत परंपरा के अग्रणी बाबा गुरु घासीदास की जयंती कार्यक्रम में जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष नीशू चंद्राकर सम्मिलित होकर जैतखाम गुरुगद्दी व बाबा गुरु घासीदास जी के तैल चित्र पर पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया और क्षेत्र वासियों को गुरु घासीदास जयंती की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में विशेष रूप से ब्लॉक कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष घनश्याम साहू , जनपद सदस्य दिलीप सेन, पूर्व जनपद सदस्य पूर्णिमा बनपेला, सरपंच पीपरछेड़ी ( गा.) नीता कौशिक, समाजसेवी सतीश चंद्राकर, युवा नेता , ललित यादव। उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नीशु चंद्राकर ने कहा कि गुरु घासीदास ने सबको सत्य के मार्ग पर चलने का संदेश दिया है। उन्होंने मनखे-मनखे एक समान का नारा देकर समाज में फैले कुरीतियों सामाजिक विसंगतियों भेदभाव छुआछूत की भावना को दूर किया। हम सभी को उनके बताए हुए मार्ग पर चलना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि सतनामी केवल विशेष जाति वर्ग नहीं है अपितु जो परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा के दिखाए मार्ग पर चले, सत्य मार्ग पर चलता है वही सतनामी है। घनश्याम साहू ने कहा की आज हम बाबा गुरुघासीदास की जयंती मना रहे हैं, जिन्होंने अपने जीवनकाल में समाज में महत्वपूर्ण योगदान दिया था। वह एक महान संत, समाज सुधारक, और शिक्षाविद थे, जिन्होंने अपने जीवनकाल में गरीबों, दलितों, और वंचित वर्गों के उत्थान के लिए काम किया था। इस दौरान अध्यक्ष रूपराम बघेल, उपाध्यक्ष महेश बंजारे, रामकुमार बंजारे, पंचराम लहरे, भारत चेलक, अशोक पुरैना, , नेतराम बंजारे , दिलेश्वर बघेल, लुकेंद्र घृतलहरे, आर्यन बघेल, व बड़ी संख्या में सामाजिक पदाधिकारी व ग्रामवासी उपस्थित रहे।
Show comments