धमतरी_ हाथीयों के आतंक की दहशत भरी खबर फिर सामने आई है,, जिसमे एक महिला की हाथी ने जान ले ली बताया गया कि यह घटना केरेगाव थाना क्षेत्र के ग्राम डोकाल में हुई है तेंदूपत्ता तोड़ने के लिए महिला गई हुई थी इस दौरान हाथी ने उसे कुचल कर उसकी जान ले ली यह घटना केरेगाव के वन परिक्षेत्र कक्ष क्रमांक 108 में हुई है महिला का नाम सुरेखा बाई 42 वर्ष बताया गया,,जो कि सुबह 5 बजे अपने पति एवं गांव वालों के साथ तेंदूपत्ता तोड़ने गई थी करीब 7:30 बजे अचानक हाथी ने उस पर हमला कर दिया जिससे उसकी मौक़े पर ही मौत हो गई घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है सूचना के बाद केरेगांव पुलिस एवं वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंचकर पंचनामा कार्रवाई में जुट गये।
सौम्या यादव
Show comments