ग्राम बेंद्रा नवागांव में दो दिवसीय अखंड रामधुनी का आयोजन समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से किया गया इस आयोजन में समापन समारोह की मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कविता योगेश बाबर ने आयोजन समिति के आमंत्रण पर अपनी उपस्थिति दी उन्होंने अपने अतिथि उद्बोधन में कहा कि पितृ पक्ष के पावन अवसर पर इस प्रकार के आयोजन होने से जनता में धर्म और कर्म के प्रति एक संदेश जाता है तथा धार्मिक भावना को बढ़ावा मिलता है प्रभु श्री राम चंद्र जी हमारे आदर्श हैं उन्हें हम मर्यादा पुरुषोत्तम राम के नाम से भी जानते हैं मर्यादा शब्द की उपाधी प्रभु को इसलिए प्राप्त हुई क्यों की उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन मर्यादित रहकर अपने माता पिता और सभी छोटे बड़े लोगों का सम्मान करते हुए व्यतीत किया इस प्रकार के आयोजन से ही सभी लोगों को धर्म के बारे में जानकारी मिलती है एवं उनके आदर्शों पर चलने की प्रेरणा मिलती है उन्होंने कहा कि हमें यह जो मनुष्य तन प्राप्त हुआ है इसे मोक्ष व मुक्ति तभी प्राप्त हो सकती है जब हम अपने धर्म के बताए रास्ते पर चल कर कुछ पुण्य के कार्य करते हुए इस मानव जीवन की भवसागर से पार हो सकते हैं कार्यक्रम के इस अवसर पर युवा कांग्रेस नेत्री वातांजलि गोस्वामी कन्हैया राम नागवंशी हीरालाल नागवंशी राजेंद्र कुमार पढोती सुखदेव उइके भूखन लाल ध्रुव चमन कुमार ध्रुव केशव राम नागवंशी वेदव्यास मरकाम आनंद राम नागवंशी सन्तु राम नागवंशी कलीराम नेताम तथा मंच संचालक भुवन लाल सिन्हा तथा आयोजन समिति के सदस्य एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी एवं श्रोतागण उपस्थित थे।
Show comments