धमतरी में पत्रकारों का नया संगठन डिस्ट्रिक्ट मीडिया क्लब धमतरी का गठन हुआ है। जिसका छग शासन से पंजीकृत भी हो गया है। जिसका पंजीयन क्रमांक 122202597797 है। शनिवार को कार्यालय में डिस्ट्रिक्ट मीडिया क्लब की महत्वपूर्ण बैठक रखी गई। जिसमें पदाधिकारियों की घोषणा के अलावा महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। डिस्ट्रिक्ट मीडिया क्लब के सदस्यों ने सर्वसम्मति से वरिष्ठ पत्रकार दीपक लखोटिया को महासंरक्षक, एम ए फहीम को संरक्षक, रामविलास अग्रवाल एवं राजेंद्र माहेश्वरी को मुख्य सलाहकार चुना। प्रेम मगेन्द्र को अध्यक्ष बनाया गया। नरेश राखेचा उपाध्यक्ष, आशीष मिन्नी महासचिव, राजेश रायचुरा कोषाध्यक्ष, संजय जैन मीडिया प्रभारी, डॉ. भूपेंद्र साहू सचिव तथा दीपेश देवांगन को सहसचिव मनोनीत किया गया।
गठन के बाद पदाधिकारियों ने बताया कि इस समिति का उद्देश्य पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य करने के अलावा अन्य सामाजिक एवं जनसरोकार की गतिविधियों में भी हिस्सा लेना है। भविष्य में डिस्ट्रिक्ट मीडिया क्लब का विस्तार किया जाएगा। नए संगठन के पदाधिकारियों को शहर के जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, नागरिकों, व्यापारियों, पत्रकारों ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पत्रकारिता के इस मिशन को आगे बढ़ाने में ये सभी वरिष्ठ पत्रकार अपना सदैव सकारात्मक योगदान देते रहेंगे। ताकि धमतरी को हर क्षेत्र में अपनी अलग पहचान मिल सके।
Show comments
Hide comments