धमतरी के सोरिद वार्ड के 5 लोगो को... गुजरात के दलपुर की एक टाइल्स फैक्टरी... बंधक बनाए जाने की खबरे सामने आई है... हालांकि बंधक बनाए जाने की पुष्टि नही हो पाई है... फिलहाल धमतरी महापौर ने शिकायत मिलने के बाद... गुजरात के फैक्टरी मालिक से फ़ोन पर संपर्क किया... और सभी 5 लोगो को वापस धमतरी के लिए रवाना भी करवा दिया गया है... सोरिद वार्ड के लोगो द्वारा धमतरी पुलिस और महापौर को ये शिकायत दी गई कि... वार्ड के 3 नाबालिग और 2 बालिग लड़को को... 50 दिनों पहले... राज यादव नाम के शख्स ने... रोजगार दिलाने के नाम पर अपने साथ... गुजरात ले गया.. वहाँ के दलपुर में एक टाइल्स फैक्टरी में काम भी दिलाया... कुछ दिनों तक... लड़को की फोन पर परिजनों से बात भी होती रही... लेकिन फिर फोन बन्द बताने लगा... इस से घबराए परिजनों ने... पुलिस और महापौर से मदद की गुहार लगाई... फिलहाल धमतरी पुलिस शिकायत की जांच कर रही है... दूसरी तरफ धमतरी महापौर रामु रोहरा ने... बताया कि गुजरात के फैक्टरी प्रबंधन से बात करने के बाद... धमतरी के सभी 5 मजदूरों को .. उनका फोन वापस किया गया है... और ट्रेन में बैठा कर छत्तीसगढ़ के लिए रवाना कर दिया गया है... सभी के सोमवार को धमतरी पहुँच जाने के बाद ही... पूरे मामले की हकीकत सामने
 आएगी।




Show comments
Hide comments